प्राचीन युगों युगों से हमारी सभ्यता में शकुन और अपशकुन चले आ रहे है यह उस समय से है जब विज्ञान भी नही था अर्थात विज्ञान का प्रचार प्रसार बहुत न्यून था, तभी से मानव के ऊपर इन शकुन व अपशकुन का प्रभाव देखा गया है जो कि शत प्रतिशत सही होता है इसके बारें में समाज में बहुत सी बातें कही गयी है कुछ इसके पक्ष में तथा कुछ बाते इसके विरोध में लेकिन यह शकुन - अपशकुन अपना कार्य करते रहे जो इसका विरोध करते है वही कुछ समय बाद इसे मानने लग गये है..
शकुन - अपशकुन का प्रयोग ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत होता है तथा प्रत्येक धर्म में भी इन शकुन - अपशकुन की मान्यता को स्वीकार किया हुआ है, जिसमें पक्षी द्वाराशकुन - अपशकुन, पशु, मनुष्य, यहाँ तक कि मौसम के विषय में भी शकुन - अपशकुन का बहुत विचार किया जाता है..
शकुन - अपशकुन का प्रयोग ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत होता है तथा प्रत्येक धर्म में भी इन शकुन - अपशकुन की मान्यता को स्वीकार किया हुआ है, जिसमें पक्षी द्वाराशकुन - अपशकुन, पशु, मनुष्य, यहाँ तक कि मौसम के विषय में भी शकुन - अपशकुन का बहुत विचार किया जाता है..
प्राचीन काल से काफी लोग इन शकुन अपशकुनो
को अंधविश्वास भी मानते हैं.किन्तु विद्वानों ने यह
निश्चित किया कि इनके द्वारा भविष्य की शुभ या
अशुभ घटनाओं को जाना जा सकता है..
सामान्यत: किसी पुरुष के सीधे हाथ की ओर यदि छिपकली गिरती है तो इसे शुभ माना जाता है जबकि बाएं हाथ की ओर छिपकली गिरने पर अशुभ माना जाता है। स्त्रियों के संबंध में यह बात विपरित रहती है। उनके बाएं हाथ की ओर छिपकली पर गिरने पर शुभ फल प्राप्त होते हैं जबकि सीधे हाथ की ओर गिरने पर अशुभ फल झेलने पड़ सकते हैं
जब आप भोजन कर हों और उस समय आपको छिपकली दिखाई दे तो यह शुभ होता है।
यदि कोई परिवार किसी नए घर में रहने जाते हैं और उसी समय मरी हुई छिपकली दिखाई दे तो यह अशुभ होता है। इसका संकेत यह है कि उस घर में रहने वाले लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
यदि छिपकली किसी व्यक्ति के सीधे हाथ की ओर से चढ़कर बाएं हाथ की तरफ उतरती है तो इसका संकेत यह है कि निकट भविष्य में व्यक्ति को पदोन्नति और धन लाभ मिलने की संभावनाएं रहती हैं।
ज्योतिष के अनुसार किसी स्त्री के बाएं हाथ की ओर छिपकली गिरे तो सौभाग्य में वृद्धि होती है जबकि दाहिने हाथ की ओर गिरे तो धन की हानि होने की संभावनाएं रहती हैं।
यदि किसी व्यक्ति को घर की दीवार पर छिपकलियां प्रेम-प्रसंग में लिप्त दिखाई दें तो समझ लेना चाहिए कि किसी पुराने मित्र से जल्दी ही मुलाकात हो सकती है।
जब छिपकलियां लड़ती हुई दिखे तो उस दिन सावधान रहना चाहिए अन्यथा किसी से झगड़ा हो सकता है।
यदि किसी व्यक्ति के पेट पर छिपकली गिरती है तो कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि छिपकली किसी व्यक्ति की छाती पर गिरती है तो अच्छा भोजन प्राप्त होता है।
जब किसी व्यक्ति के घुटने पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब यही है कि निकट भविष्य में सुख की प्राप्ति होगी।
यदि कोई परिवार किसी नए घर में रहने जाते हैं और उसी समय मरी हुई छिपकली दिखाई दे तो यह अशुभ होता है। इसका संकेत यह है कि उस घर में रहने वाले लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
यदि छिपकली किसी व्यक्ति के सीधे हाथ की ओर से चढ़कर बाएं हाथ की तरफ उतरती है तो इसका संकेत यह है कि निकट भविष्य में व्यक्ति को पदोन्नति और धन लाभ मिलने की संभावनाएं रहती हैं।
ज्योतिष के अनुसार किसी स्त्री के बाएं हाथ की ओर छिपकली गिरे तो सौभाग्य में वृद्धि होती है जबकि दाहिने हाथ की ओर गिरे तो धन की हानि होने की संभावनाएं रहती हैं।
यदि किसी व्यक्ति को घर की दीवार पर छिपकलियां प्रेम-प्रसंग में लिप्त दिखाई दें तो समझ लेना चाहिए कि किसी पुराने मित्र से जल्दी ही मुलाकात हो सकती है।
जब छिपकलियां लड़ती हुई दिखे तो उस दिन सावधान रहना चाहिए अन्यथा किसी से झगड़ा हो सकता है।
यदि किसी व्यक्ति के पेट पर छिपकली गिरती है तो कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि छिपकली किसी व्यक्ति की छाती पर गिरती है तो अच्छा भोजन प्राप्त होता है।
जब किसी व्यक्ति के घुटने पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब यही है कि निकट भविष्य में सुख की प्राप्ति होगी।
यदि किसी व्यक्ति के सीधे हाथ की ओर वाले गाल पर छिपकली गिर जाती है तो ऐसे इंसान को
भोग-विलास की प्राप्ति होती है। जबकि बाएं गाल पर छिपकली गिरे तो स्वास्थ्य बिगडऩे की
संभावनाएं रहती हैं। अत: खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
कहीं आते-जाते समय किसी व्यक्ति के सिर पर या सीधे हाथ पर छिपकली गिर जाती है तो निकट
भविष्य में मान-सम्मान मिलता है। इसीप्रकार यदि छिपकली बाएं हाथ पर गिरती है तो धन हानि
होने की संभावनाएं रहती हैं और किसी प्रकार के आरोप का भी सामना करना पड़ सकता है।
शुभमस्तु !!
No comments:
Post a Comment